
राजस्थान में स्कूल-कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। सरकारी योजनाओं के साथ ही अब प्रदेश में स्टूडेंट्स के लिए 70 हजार रुपये सालाना तक स्कॉलरशिप (Vidyadhan Scholarship Rajasthan 2025) हासिल करने का अवसर मिलने वाला है। सरोजिनी दामोदरन फाउंडेशन (एसडीएफ) की विद्याधन छात्रवृत्ति योजना के तहत पहली बार राजस्थान में यह स्कॉलरशिप दी जाने वाली है।
जयपुर में मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में बताया गया कि राजस्थान के होनहार लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए इसी महीने यानी जुलाई 2025 से राज्य में विद्याधन छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत होने जा रही है। इसका उद्देश्य उन मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा में सहयोग देना है, जिनकी पारिवारिक आय दो लाख रुपये प्रतिवर्ष से कम है।
स्कॉलरशिप के साथ-साथ करियर गाइडेंस, मेंटरशिप और इंटर्नशिप
विद्याधन, सरोजिनी दमोदरन फाउंडेशन (SDF) की एक प्रमुख योजना है। इसकी स्थापना 1999 में इन्फोसिस के सह-संस्थापक एस. डी. शिबुलाल और कुमारी शिबुलाल ने की थी। इस योजना का मकसद कक्षा 10 और इंटरमीडिएट के बाद ड्रॉपआउट दर को कम करना है। चयनित विद्यार्थियों को स्नातक तक छात्रवृत्ति दी जाती है। इसके अलावा करियर गाइडेंस, मेंटरशिप और इंटर्नशिप जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
राजस्थान से 100 से 150 छात्रों के चयन का लक्ष्य
योजना के तहत राजस्थान में पहले वर्ष में 100 से 150 छात्रों का चयन करने का लक्ष्य है। हर वर्ष इस संख्या को बढ़ाने की योजना है। विशेष प्रयास रहेगा कि राज्य के दूर-दराज के इलाकों और सरकारी स्कूलों तक इसकी जानकारी पहुंचे। इच्छुक छात्र कक्षा 11 में या कॉलेज के फर्स्ट ईयर में प्रवेश लेने के बाद इस योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे। विद्याधन का सपना है कि देश के हर जरूरतमंद बच्चे तक शिक्षा की यह रोशनी पहुंचे।
इच वन, टीच वन मॉडल से मिली नई दिशा
2016 में शुरू किए गए ‘इच वन, टीच वन’ मॉडल के जरिए योजना को और अधिक राज्यों तक ले जाया गया। इस मॉडल में आईटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रायोजक सीधे छात्रों की मदद करते हैं। यही कारण है कि आज विद्याधन के कई पूर्व छात्र भी नए विद्यार्थियों को स्पॉन्सर कर रहे हैं।
63,000 से अधिक छात्रवृत्तियां दी जा चुकीं विद्याधन अब तक देश के 20 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 63,000 से अधिक छात्रवृत्तियाँ प्रदान कर चुका है। वर्तमान में करीब 13,000 छात्र इससे लाभान्वित हो रहे हैं। IIM-कोझीकोड की रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले विद्यार्थी पढ़ाई पूरी करने के बाद तीन गुना अधिक आय अर्जित कर रहे हैं और उनके परिवार गरीबी रेखा से बाहर निकल रहे हैं।
विद्याधन छात्रवृति के लिए योग्यता: (Vidyadhan Scholarship Rajasthan 2025)
जिन छात्रों के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम है और जिन्होंने वर्ष 2025 में राजस्थान से अपनी 10वीं कक्षा/एसएसएलसी परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें 10वीं कक्षा की परीक्षा में 80% अंक या 8.5 सीजीपीए प्राप्त होना चाहिए। विकलांग छात्रों के लिए कट-ऑफ अंक 70% है।
चयन प्रक्रिया: (Vidyadhan Scholarship Rajasthan 2025)
एसडीएफ शैक्षणिक प्रदर्शन और आवेदन पत्र में दी गई जानकारी के आधार पर आवेदकों को शॉर्टलिस्ट करेगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एक संक्षिप्त ऑनलाइन परीक्षा/साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
आवश्यक दस्तावेज:(Vidyadhan Scholarship Rajasthan 2025)
निम्नलिखित की स्कैन की गई प्रतियाँ आवश्यक हैं
- फोटोग्राफ10वीं की मार्कशीट (यदि मूल मार्कशीट उपलब्ध नहीं है, तो आप SSLC/CBSE/ICSC वेबसाइट से प्रोविजनल/
- ऑनलाइन मार्कशीट अपलोड कर सकते हैं।)
- आय प्रमाण पत्र (सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी; राशन कार्ड स्वीकार नहीं किया जाएगा।)
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
- 31 अगस्त 2025: आवेदन की अंतिम तिथि
- 20 सितंबर 2025: स्क्रीनिंग टेस्ट
- 10 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025: साक्षात्कार/परीक्षण इसी समयावधि के दौरान निर्धारित किए जाएँगे।
- प्रत्येक चयनित उम्मीदवार को सटीक तिथि और स्थान की सूचना दी जाएगी।