No Bag Day Activity नो बैग डे गतिविधि के लिए सत्र 2025-26 हेतु निर्देशिका जारी

शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा माह के प्रत्येक शनिवार को होने वाली No Bag Day Activity के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गये है है |

1. शिविरा पंचांग 2025-26 के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के शनिवार को ‘नो बैग डे’ कार्यक्रम मनाया जाना है। इस संदर्भ में विभिन्न अपेक्षित गतिविधियों का संग्रह इस निर्देशिका में किया गया है। समस्त संस्था प्रधान, ‘नो बैग डे’ प्रभारी एवं शिक्षकों के माध्यम से उक्त गतिविधियों का सदुपयोग ‘नो बैग डे’ कार्यक्रम के प्रभावी एवं रोचक संपादन हेतु करें।

2. ‘नो बैग डे’ (No Bag Day Activity) नो बैग डे गतिविधि के लिए सत्र 2025-26 हेतु निर्देशिका जारी )कार्यक्रम की निर्देशिका का आवश्यक रूप से अध्ययन करें एवं ‘नो बैग डे’ कार्यक्रम की गतिविधियाँ शिविरा पंचांग के अनुसार आयोजित की जाएँ। यदि पंचांग में किसी विशेष गतिविधि का उल्लेख है तो उसे प्राथमिकता देते हुए संबंधित शनिवार को सम्मिलित किया जाए। शिविरा पंचांग में दिए गए विशेष उत्सव, जयंती व पर्व का आयोजन उस सप्ताह के शनिवार को आयोजित ‘नो बैग डे’ कार्यक्रम की गतिविधियों में समाहित करते हुए किया जाए।

3. ‘नो बैग डे’ (No Bag Day Activity) नो बैग डे गतिविधि के लिए सत्र 2025-26 हेतु निर्देशिका जारी कार्यक्रम हेतु स्टाफ मींटिग का आयोजन जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में करें।

4. ‘नो बैग डे’ (No Bag Day Activity) नो बैग डे गतिविधि के लिए सत्र 2025-26 हेतु निर्देशिका जारी कार्यक्रम हेतु प्रभारियों की नियुक्ति –

  • संस्था प्रधान ‘नो बैग डे’ कार्यक्रम प्रभारी एवं सह प्रभारी नियुक्त करें जो ‘नो बैग डे’ कार्यक्रम की समस्त गतिविधियों का समन्वय करेंगे एवं गतिविधि आयोजन के समस्त उत्तरदायित्वों का निर्वहन करेंगे।
  • थीम प्रभारी – ‘नो बैग डे’ कार्यक्रम की पाँच थीम हैं। प्रत्येक थीम हेतु एक थीम प्रभारी नियुक्त करें जो संबंधित थीम में रूचि रखता हो या थीम विशेषज्ञ हो।
  • समूह प्रभारी की नियुक्ति- ‘नो बैग डे’ कार्यक्रम निर्देशिका के अनुसार पाँच समूह है- 1. अंकुर 2. प्रवेश 3. दिशा 4. क्षितिज 5. उन्नति । प्रत्येक समूह हेतु एक समूह प्रभारी और एक सह समूह प्रभारी नियुक्त करें जो संबंधित कक्षाओं के कक्षाध्यापक हो। यदि शिक्षकों की पर्याप्त उपलब्धता है तो ‘नो बैग डे’ कार्यक्रम प्रभारी एवं थीम प्रभारी को समूह प्रभारी एवं सह समूह प्रभारी नियुक्त नहीं करें।

5. सप्ताह के प्रारंभ में ही शनिवार को आयोजित होने वाली ‘नो बैग डे’ कार्यक्रम की गतिविधियों के बारे में समस्त विद्यार्थियों एवं स्टॉफ को प्रार्थना सभा में ही अवगत करवाएं। ‘नो बैग डे’ कार्यक्रम गतिविधियों के वार्षिक योजना का फलेक्स तैयार कर विद्यालय परिसर में चस्पा करवाएँ।

6. ‘नो बैग डे’ कार्यक्रम की गतिविधियों में श्रेष्ठ कार्य करने वाले शिक्षक और विद्यार्थियों को ‘नो बैग डे’ कार्यक्रम प्रभारी की अनुशंसा पर शनिवारीय कार्यक्रम, प्रार्थना सभा या वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सम्मानित करें।

1. कार्यक्रम प्रभारी इनकी सूचना प्रपत्र-अ के रूप में ‘नो बैग डे’ कार्यक्रम के रजिस्टर में संधारित करेंगे। ‘नो बैग डे’ कार्यक्रम प्रभारी थीम प्रभारियों के सहयोग से जुलाई के द्वितीय सप्ताह के प्रथम कार्य दिवस तक ‘नो बैग डे’ कार्यक्रम की वार्षिक कार्य योजना तैयार करेंगे, जिसका संस्था प्रधान द्वारा अनुमोदन करवाएँ । प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को वार्षिक कार्ययोजना के अनुरूप मासिक कार्ययोजना प्रपत्र-ब में तैयार करवाएँ।

2. शनिवार को आयोजित होने वाली ‘नो बैग डे’ कार्यक्रम की गतिविधियों के बारे में उस सप्ताह के प्रारंभ में ही समस्त विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को प्रार्थना सभा में अवगत करवा दें।

3. थीम प्रभारी एवं समूह प्रभारी के सहयोग से ‘नो बैग डे’ कार्यक्रम के आयोजन के बाद प्रतिवेदन तैयार करवाकर थीमवार पोर्टफोलियो तैयार करें, जिसे सत्रांत कार्यालय में जमा करवाएँ। प्रतिवेदन में गतिविधियों के आयोजन से संबंधित सुझाव लिखें जिससे आगामी गतिविधियों को श्रेष्ठ बनाया जा सके।

4. मासिक योजना में निर्धारित कालांश, समय एवं स्थान के अनुसार गतिविधियों का आयोजन कर समूह प्रभारी एवं थीम प्रभारी संयुक्त रूप से प्रतिवेदन तैयार कर ‘नो बैग डे’ प्रभारी को प्रस्तुत करें। ‘नो बैग डे’ कार्यक्रम प्रभारी संकलित प्रतिवेदन के आधार पर गतिविधि का संख्यात्मक डाटा तैयार कर शाला दर्पण मॉड्यूल में अपडेट करेंगे। संबंधित थीम प्रभारी थीम के अनुसार पोर्टफोलियो का निर्माण करेंगे, प्रत्येक पोर्टफोलियो थीम आधारित होगा। कार्यक्रम प्रभारी समस्त प्रतिवेदनों को संबंधित थीम के पोर्टफोलियो में संधारित करेंगे एवं सभी गतिविधियों से प्राप्त चार्ट/मॉडल/सर्वेक्षण प्रपत्र/वीडियो/फोटोग्राफ्स आदि जो गतिविधि के होने को प्रमाणित करें की सॉफ्ट या हार्ड कॉपी सत्र पर्यन्त संरक्षित व सुरक्षित रखी जाए।

5. ‘नो बैग डे’ कार्यक्रम की गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के नाम संस्था प्रधान को प्रस्तावित करें।

6. गतिविधियों के आयोजन के बाद विद्यालय के शिक्षकों से फीडबैक लेना सुनिश्चित करें एवं आयोजित गतिविधियों को शिक्षण कार्य से जोड़ें।

7. ‘नो बैग डे’ कार्यक्रम के आयोजन के बाद आयोजन की सूचना शालादर्पण पोर्टल पर अपलोड करें।

  • ‘नो बैग डे’ कार्यक्रम निर्देशिका में दी गई गतिविधियों के लिंक/क्यूआर कोड को स्कैन कर सहायता ली जा सकती है। इस निर्देशिका में दी गई गतिविधियाँ आधार मात्र हैं। इसके अतिरिक्त गतिविधियों का चयन शिक्षक अपने स्व-विवेक या ऑनलाइन सर्च करके भी सुनिश्चित कर सकते हैं। गतिविधि के चयन के पश्चात् एवं सम्मिलित करने से पूर्व शिक्षक विद्यालय के संस्था प्रधान से अनुमोदन अवश्य करवा लें।
  • गतिविधियों में मानवीय मूल्यों जैसे- करुणा, दया, प्रेम एवं सहयोग आदि के साथ-साथ नैतिक मूल्यों जैसे- ईमानदारी, सहिष्णुता, सदाचार, देशप्रेम, राष्ट्रभक्ति आदि को भी विकसित किए जाने के उद्देश्यों को समाहित करें।
  • गतिविधियों का आयोजन करते समय गतिविधि की विषयवस्तु में स्थानीय रीति-रिवाज, कुरीति उन्मूलन, उत्सव एवं सांस्कृतिक धरोहर आदि को समाहित करें।
  • ‘नो बैग डे’ कार्यक्रम को रोचक बनाने हेतु नवीन गतिविधियों को समय, स्थान एवं परिस्थितियों के अनुकूल जोड़ें।
  • पाठ्यपुस्तकों में दी गई गतिविधियाँ भी सम्मिलित की जा सकती हैं।
  • गतिविधियों के लिए समूह अथवा उपसमूह लिंग या कक्षा-स्तर के आधार पर नही बनाएँ।
  • ‘नो बैग डे’ कार्यक्रम के दौरान निर्मित श्रेष्ठ कलाकृतियाँ/मॉडल/पोस्टर/क्राफ्ट को प्रदर्शित करने हेतु 3H Corner बनाए जाएँ।
  • निर्देशिका की समस्त गतिविधियाँ अपनी सुविधा एवं स्थानीय परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए पूर्ण करवानी है साथ ही गतिविधियों से संबंधित दस्तावेज का संधारण करना अनिवार्य है।

निर्देशिका डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें |

कक्षा 1 से 5

कक्षा 6 से 8

कक्षा 9 से 12

Related Posts

RSSB Jail Prahari Result-राजस्थान जेल प्रहरी का परिणाम जारी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने आज, 30 अगस्त 2025 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जेल प्रहरी परिणाम 2025 (RSSB Jail Prahari Result) जारी कर दिया है | परीक्षा…

Career Guidance Rajasthan-राजस्थान सरकार ने कक्षा 9-12 के विद्यार्थियों के लिए करियर मार्गदर्शन हेतु पोर्टल लॉन्च किया गया

कक्षा 9-12 के विद्यार्थियों के लिए करियर मार्गदर्शन हेतु पोर्टल लॉन्च किया गया शिक्षा विभाग ने कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए करियर मार्गदर्शन और संस्कृति व्यावसायिक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *