
राजस्थान के 28 जिलों में नए सरकारी स्कूल(New School In Rajasthan) खोले जाएंगे | भजनलाल सरकार ने 44 नए स्कूलों की योजना को मंजूरी दे दी है |इसमें सबसे ज्यादा 4 स्कूल जयपुर में खोले जाएंगे | स्कूल खुलने के साथ ही इसी सत्र से प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी | प्रदेश के शिक्षा तंत्र को मजबूत करने और ग्रामीण-सुदूर क्षेत्रों तक प्राथमिक शिक्षा को विस्तार देने की दिशा में यह कदम उठाया है | कई बच्चों को पढ़ने के लिए दूर के स्कूलों में जाना पड़ता था और स्कूल ना होने की स्थिति में वे शिक्षा से वंचित रह जाते थे | अब इस फैसले से बच्चों को शिक्षा के अवसर मिलेंगे. इन नए स्कूलों में लेवल-1 के 2 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी |
इनमें सबसे ज्यादा चार स्कूल जयपुर शहर में खुलेंगे। वहीं 7 नए जिलों में भी 10 स्कूलों को मंजूरी मिली है। खास बात यह है कि ये स्कूल इसी सेशन से शुरू हो जाएंगे। इन सभी स्कूल में दो-दो टीचर नियुक्त किए जाएंगे। इन नए स्कूलों के लिए फिलहाल कोई भवन की व्यवस्था नहीं है।
यहां खोले जाएंगे नए स्कूल(New School In Rajasthan):
जयपुर में 4 स्कूल के अलावा बारां, बाड़मेर और उदयपुर में 3-3 स्कूल खोलने की योजना है. जबकि पाली, जोधपुर, सलूम्बर, डीग, चूरू, कोटपूतली-बहरोड़ जैसे इलाक़ो में 2-2 स्कूलों को स्वीकृति दी गई है. बीकानेर जिले के कोलायत ब्लॉक में भी नया स्कूल खोला जाएगा.
खाली पड़े पदों के आधार पर होगी शिक्षकों की नियुक्ति(New School In Rajasthan):
प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट द्वारा जारी आदेश के अनुसार, “इन स्कूलों में पदों का आवंटन विभाग द्वारा पहले से उपलब्ध शिक्षकों के रिक्त पदों के आधार पर किया जाएगा. इस निर्णय से सरकारी खजाने पर अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा और पहले से कार्यरत शिक्षकों का समुचित पुनर्विनियोजन भी सम्भव हो पाएगा |”
इसके अनुसार, भवन की व्यवस्था होने तक किसी सुरक्षित परिसर में इसी सत्र में इन स्कूलों को शुरू किया जाएगा।
ये सुरक्षित परिसर कोई सरकारी स्कूल या फिर कोई सरकारी परिसर हो सकता है। स्कूल भवन बनाने के लिए जन सहयोग की पहल की जाएगी। यदि जन सहयोग नहीं मिलता है तो समग्र शिक्षा अभियान, नाबार्ड या फिर एमपी-एमएलए के कोटे से भवन का निर्माण होगा।
स्कूल भवन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश(New School In Rajasthan):
सरकारी भवन के उपलब्ध होने तक स्कूलों के संचालन के लिए सम्बन्धित जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) को वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे स्कूल संचालन में कोई दिक़्क़त न आए. इसके अलावा जिन स्कूलों में शिक्षकों की अपेक्षा नामांकन कम है, उन स्कूलों से शिक्षकों की अस्थाई प्रतिनियुक्ति कर नए विद्यालयों में लेवल वन शिक्षकों की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए सम्बन्धित सीबीईओ को निर्देशित किया गया है |
नवीन विद्यालय सूची देखने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें:-