APAR Filing 2024-25 (शैक्षिक संवर्ग हेतु APAR 2024-25 आवेदन प्रक्रिया शुरू)

राजस्थान में शैक्षिक संवर्ग के सभी कर्मचारियों हेतु 1 जुलाई 2024 से 30 जून 2025 के वार्षिक कार्य मूल्याङ्कन प्रतिवेदन (APAR Filing 2024-25)को ऑनलाइन करने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है |

📝APAR एक ऐसा टूल है जो की कार्मिक को उसके द्वारा किए गए कार्यों को लिपिबद्ध कर तीन उच्च अधिकारियों से सत्यापित करवाने अवसर प्रदान करता है ।

📝1 जुलाई 2024 से 30 जून 2025 तक की अवधि में आपने, विभागीय निर्देशो की पालना, विद्यालय एवं विद्यार्थियों के हित में क्या-क्या योगदान किया है आदि उपलब्धियो का उल्लेख करते हुए अति शीघ्र Apar ऑनलाइन करें।

📝यह समयबद्ध ⏰कार्यक्रम है अतः तय समय पर पूर्ण करें |

  1. सर्वप्रथम अपनी शाला दर्पण स्टाफ ID से लॉग इन करते हुए APAR डैश बोर्ड पर क्लिक करें | (Apar filing 2024-25)
APAR Filing 2024-25
Shala Darpan APAR
APAR Rajasthan

2. APAR डैश बोर्ड में आपको पिछले 5 सत्रों के विकल्प मिलेंगे उनमें से सेशन 2024-25 का चयन करते हुए OK पर क्लिक करें | (Apar filing 2024-25)

APAR Filing 2024-25
Shala Darpan APAR
APAR Rajasthan

3. इसके बाद दिए गये विकल्पों में से NEW APAR Fill पर क्लिक करें | (Apar filing 2024-25)

APAR Filing 2024-25
Shala Darpan APAR
APAR Rajasthan

4. इसके पश्चात लोक सेवक के प्रकार में से लोक सेवक की सम्बन्धित श्रेणी का चुनाव करते हुए आगे बढ़ें |

APAR Filing 2024-25
Shala Darpan APAR
APAR Rajasthan

5.इसके पश्चात् APAR की अवधि का चुनाव करते हुए सम्बन्धित (कम से कम छ: माह की अवधि में कार्यरत रहे )रिपोटिंग,रीव्यूइंग तथा एक्सेप्टिंग ऑफिसर का सावधानीपूर्वक चुनाव करें |

APAR Filing 2024-25
Shala Darpan APAR
APAR Rajasthan

अंत में अपने एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी विभिन्न प्रकार की उपलब्धियों का विवरण,वर्ष के दौरान प्राप्त प्रशिक्षण,उक्त अवधि के दौरान अर्जित कोई पुरुस्कार व अपने विषय से सम्बन्धित परिणाम को सावधानी पूर्वक भरें |

पूरी प्रकिया के पूर्ण होने के पश्चात् अपने एप्लीकेशन फॉर्म को एक बार रिव्यु करें व किसी भी प्रकार की त्रुटी होने पर पर उसमे सुधार करते हुए सबमिट करें |

अपने फॉर्म को लॉक करते हुए रिपोर्टिंग ऑफिसर को भेजें |

रिपोर्टिंग ऑफिसर आपकी एप्लीकेशन को अपने स्त्र पर जाँच करते हुए इसे रीव्यूइंग ऑफिसर को भेजेंगे |

अपनी एप्लीकेशन की प्रोसेस को देखने के लिए समय-समय पर इसके स्टेटस को चेक करते रहें तथा किसी भी प्रकार की आपत्ति के लिए 15 दिन की अवधि में सम्बन्धित अधिकारी को रिपोर्ट करें |

Related Posts

RSSB Jail Prahari Result-राजस्थान जेल प्रहरी का परिणाम जारी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने आज, 30 अगस्त 2025 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जेल प्रहरी परिणाम 2025 (RSSB Jail Prahari Result) जारी कर दिया है | परीक्षा…

Career Guidance Rajasthan-राजस्थान सरकार ने कक्षा 9-12 के विद्यार्थियों के लिए करियर मार्गदर्शन हेतु पोर्टल लॉन्च किया गया

कक्षा 9-12 के विद्यार्थियों के लिए करियर मार्गदर्शन हेतु पोर्टल लॉन्च किया गया शिक्षा विभाग ने कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए करियर मार्गदर्शन और संस्कृति व्यावसायिक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *