सत्र 2025-26 के लिए UDISE+ पर स्टूडेंट प्रोग्रेशन अपडेट (UDISE Student Progression Update) का कार्य शुरू हो चुका है इस लेख में हम कक्षा 1 से ऊपर की सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों की प्रगति जैसे- प्रमोशन,रिपीट होना व स्कूल छोड़ना आदि की प्रक्रिया किस प्रकार होगी इस पर विस्तार से चर्चा करेंगे |
सर्वप्रथम UDISE+ पोर्टल पर स्टूडेंट मॉड्यूल में अपना राज्य चुनते हुए स्कूल आईडी से लॉग इन करना है |
लॉग इन करने के पश्चात सत्र 2025-26 चयन करते हुए आगे बढ़ना है-(UDISE Student Progression Update)

स्टूडेंट मॉड्यूल में आपको स्टूडेंट मूवमेंट एंड प्रोग्रेशन एक्टिविटी (Student Movement And Progression Activity) के अंडर प्रोग्रेशन एक्टिविटी में जाना होगा-(UDISE Student Progression Update)

प्रोग्रेशन एक्टिविटी का चयन करते हुए आपको सम्बन्धित कक्षा जिस कक्षा के विद्यार्थियों की प्रोग्रेशन पूर्ण करनी है उस कक्षा का चयन करना है|
यहाँ पर आपको कक्षा के सभी छात्रों की सूची दिखाई देगी जिसमे प्रत्येक विद्यार्थी को आपको सेलेक्ट करते हुए इस प्रक्रिया को पूर्ण करना है|

इस सम्पूर्ण प्रक्रिया के चरण निम्न प्रकार है :
प्रत्येक विद्यार्थी के आगे आपको निम्न 4 विकल्प मिलेंगे –

1. प्रोग्रेशन स्टेटस (Progression Status): इसके अंतर्गत आपको 3 विकल्प मिलेंगे:
- प्रोमोटेड (Promoted By Examination) : जिस विद्यार्थी को आगामी कक्षा में क्रमोन्नत किया गया है उसके लिए इस विकल्प का चुनाव करना है |
- नोट प्रोमोटेड / रिपीटर (Not Promoted/Repeater): जिस विद्यार्थी को फिर से दुबारा उसी कक्षा में रखना है अथवा प्रोन्नत करना है तो उसके लिए इस विकल्प का चुनाव करेंगे |
- प्रोमोटेड (Promoted Without Examination): जिस विद्यार्थी ने परीक्षा नहीं दी है और बिना परीक्षा दिए उसे अगली कक्षा में क्रमोन्नत किया गया है तो उसके लिए इस विकल्प का चुनाव करेंगे |
2. मार्क्स इन परसेंटेज (Marks In Percentage): जिस विद्यार्थी को अगली कक्षा में क्रमोन्नत किया गया है उसके इस सत्र में परीक्षा में प्राप्त किये गये अंकों परसेंटेज में भरना है |
3. सत्र के दौरान विद्यार्थी की उपस्थिति ( Number Of Days School Attended): सत्र पर्यन्त विद्यार्थी की कुल उपस्थिति दिनों को इस विकल्प में भरना है |
4. वर्तमान सत्र में विद्यार्थी का विवरण (Schooling Status For Session 2025-26): इसके अंतर्गत आपको 2 विकल्प मिलेंगे-
- वर्तमान सत्र में उसी विद्यालय में अध्यनरत (Studying In Same School): जो विद्यार्थी वर्तमान सत्र में अध्यनरत है उनके लिए इस विल्कप का चुनाव करना है |
- स्थानातरण प्रमाण पत्र के साथ अथवा बिना प्रमाण पत्र विद्यालय छोड़ने वाले विद्यार्थी (Left School With TC / Without TC): जिन विद्यार्थियों ने वर्तमान सत्र में TC प्राप्त कर विद्यालय छोड़ा है अथवा विना TC के विद्यालय छोड़ा उसके लिए इस विकल्प का चुनाव करना है |
विद्यार्थी से सम्बन्धित सम्पूर्ण विवरण को भरने के पश्चात उसके विवरण को UPDATE करते उसके उसके प्रोग्रेशन की प्रक्रिया को पूर्ण करना है |
उपरोक्त प्रक्रिया के द्वारा सत्र 2025-26 की प्रोग्रेशन एक्टिविटी को पूर्ण किया जायेगा |