UDISE Student Progression Update यूडाईस पर स्टूडेंट प्रोग्रेशन अपडेट करने की प्रक्रिया शुरु

UDISE UDISE Progression Update UDISE 2025-26

सत्र 2025-26 के लिए UDISE+ पर स्टूडेंट प्रोग्रेशन अपडेट (UDISE Student Progression Update) का कार्य शुरू हो चुका है इस लेख में हम कक्षा 1 से ऊपर की सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों की प्रगति जैसे- प्रमोशन,रिपीट होना व स्कूल छोड़ना आदि की प्रक्रिया किस प्रकार होगी इस पर विस्तार से चर्चा करेंगे |

सर्वप्रथम UDISE+ पोर्टल पर स्टूडेंट मॉड्यूल में अपना राज्य चुनते हुए स्कूल आईडी से लॉग इन करना है |

UDISE Student Progression Update
UDISE Student Progression Update

प्रोग्रेशन एक्टिविटी का चयन करते हुए आपको सम्बन्धित कक्षा जिस कक्षा के विद्यार्थियों की प्रोग्रेशन पूर्ण करनी है उस कक्षा का चयन करना है|

यहाँ पर आपको कक्षा के सभी छात्रों की सूची दिखाई देगी जिसमे प्रत्येक विद्यार्थी को आपको सेलेक्ट करते हुए इस प्रक्रिया को पूर्ण करना है|

UDISE Student Progression Update

प्रत्येक विद्यार्थी के आगे आपको निम्न 4 विकल्प मिलेंगे –

UDISE Student Progression Update

1. प्रोग्रेशन स्टेटस (Progression Status): इसके अंतर्गत आपको 3 विकल्प मिलेंगे:

  • प्रोमोटेड (Promoted By Examination) : जिस विद्यार्थी को आगामी कक्षा में क्रमोन्नत किया गया है उसके लिए इस विकल्प का चुनाव करना है |
  • नोट प्रोमोटेड / रिपीटर (Not Promoted/Repeater): जिस विद्यार्थी को फिर से दुबारा उसी कक्षा में रखना है अथवा प्रोन्नत करना है तो उसके लिए इस विकल्प का चुनाव करेंगे |
  • प्रोमोटेड (Promoted Without Examination): जिस विद्यार्थी ने परीक्षा नहीं दी है और बिना परीक्षा दिए उसे अगली कक्षा में क्रमोन्नत किया गया है तो उसके लिए इस विकल्प का चुनाव करेंगे |

2. मार्क्स इन परसेंटेज (Marks In Percentage): जिस विद्यार्थी को अगली कक्षा में क्रमोन्नत किया गया है उसके इस सत्र में परीक्षा में प्राप्त किये गये अंकों परसेंटेज में भरना है |

3. सत्र के दौरान विद्यार्थी की उपस्थिति ( Number Of Days School Attended): सत्र पर्यन्त विद्यार्थी की कुल उपस्थिति दिनों को इस विकल्प में भरना है |

4. वर्तमान सत्र में विद्यार्थी का विवरण (Schooling Status For Session 2025-26): इसके अंतर्गत आपको 2 विकल्प मिलेंगे-

  • वर्तमान सत्र में उसी विद्यालय में अध्यनरत (Studying In Same School): जो विद्यार्थी वर्तमान सत्र में अध्यनरत है उनके लिए इस विल्कप का चुनाव करना है |
  • स्थानातरण प्रमाण पत्र के साथ अथवा बिना प्रमाण पत्र विद्यालय छोड़ने वाले विद्यार्थी (Left School With TC / Without TC): जिन विद्यार्थियों ने वर्तमान सत्र में TC प्राप्त कर विद्यालय छोड़ा है अथवा विना TC के विद्यालय छोड़ा उसके लिए इस विकल्प का चुनाव करना है |

विद्यार्थी से सम्बन्धित सम्पूर्ण विवरण को भरने के पश्चात उसके विवरण को UPDATE करते उसके उसके प्रोग्रेशन की प्रक्रिया को पूर्ण करना है |

उपरोक्त प्रक्रिया के द्वारा सत्र 2025-26 की प्रोग्रेशन एक्टिविटी को पूर्ण किया जायेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *