
राजस्थान, भारत के सबसे बड़े राज्य का प्रशासन और संचालन 23+ क्षेत्रों के अंतर्गत 79+ विभागों के साथ-साथ अन्य विभिन्न विभागों/कार्यालयों/बोर्डों/निगमों आदि द्वारा किया जाता है।राजसिम्स (RAJSIMS) पोर्टल राजस्थान सरकार द्वारा संचालित एक आपूर्ति श्रृंखला और इन्वेंटरी प्रबंधन प्रणाली है, जिसका उपयोग विभिन्न योजनाओं के तहत वस्तुओं और सेवाओं के वितरण और प्रबंधन के लिए किया जाता है. यह पोर्टल राजस्थान राज्य के विभिन्न विभागों, संगठनों और नागरिकों को एक साथ लाता है |rajsims mdm entry
SSO पर RAJ SIMS App पर MDM ENTRY कैसे करे?
मिड-डे-मील स्कीम के अंतर्गत सभी विद्यालयों/मदरसों द्वारा ओपनिंग स्टॉक
MDM स्टॉक एंट्री
RAJSIMS पर MDM की स्टॉक व वितरण प्रविष्टि कैसे करे ?/RAJ SIMS App पर MDM ENTRY कैसे करे?
सर्वप्रथम संस्थाप्रधान की SSO ID से LOGIN करे।
▪️ RAJSIMS पर Click करे।
▪️ PM POSHAN(MDM) पर Click करे।
इसमें तीन ROLL हैं:-
(1) ADMIN
(2) IM (Inventory Management)
(3) SCMS(Supply Chain and Management System)
▪️Roll बदलने के लिए Setting पर Click करे।
▪️ IM Roll पर click कर Inventory declaration मे सर्वप्रथम Add opening balance द्वारा दिनांक 01-04-2024 को Product मे Wheat/Rice दोनो का kilogram मे पृथक-पृथक opening balance SAVE करना है।जो एकबार Draft के रूप मे सेव होगा जिसे पुन: edit करके Submit करने पर स्टॉक approved हो जायेगा।
▪️Back to list या opening balance list पर click करके आप गेहूँ/चावल का approved stock देख सकते है।
▪️अब SCMS Roll द्वारा प्रतिदिन वितरण प्रविष्टि दर्ज करनी है।
सर्वप्रथम Sales management मे add distribution मे जाकर दिनांक 01-04-2024 से Product Name मे Wheat/Rice select करके
– primary school (pre-primary to 5)
-upper primary (6 to 8) मे अलग अलग No. of beneficiary की केवल संख्या भरकर SAVE करे।
अगले दिन के लिए +Add New करे।
.विधालय मे अवकाश होने/खाद्यान्न उपलब्ध नहीं होने पर Zero consumption for this day पर TICK करे।
Note:-
▪️प्रारंभिक स्टोक कक्षा 1-8 तक गेहूँ/चावल का एक साथ करना है। जबकि वितरण मे कक्षा 1-5 व 6-8 तक पृथक पृथक करना है। उपलब्ध स्टोक मे कक्षा 1-8 तक का ही प्रदर्शित करेगा।जिससे भ्रमित नहीं हो।
▪️यदि संस्थाप्रधान की SSO ID पर pm poshan(MDM) app प्रदर्शित नहीं हो रही है तो अपने CBEO कार्यालय द्वारा उनकी emp id पर इसे map करवाये।
मिड-डे-मील स्कीम के अंतर्गत सभी विद्यालयों/मदरसों द्वारा ओपनिंग स्टॉक का इन्द्राज करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश –
- राजसिम्स एप्लीकेशन में दिनांक 1 अप्रैल 2024 को उपलब्ध वास्तविक स्टॉक का इन्द्राज किया जाना है। किसी संस्थान द्वारा पूर्व में भी अगर ओपनिंग स्टॉक की एंट्री की गयी है तो उन्हें भी दिनांक 1 अप्रैल 2024 को उपलब्ध वास्तविक स्टॉक को ओपनिंग स्टॉक में पुनः इन्द्राज करना होगा।
- दिनांक 1 अप्रैल 2024 को उपलब्ध वास्तविक स्टॉक (31 मार्च 2024 का अंतिम शेष) का इन्द्राज “Opening Balance “Add Record” विकल्प के द्वारा किया जाना है।
- ओपनिंग स्टॉक की एंट्री प्रत्येक खाद्यान (गेहूं/चावल) के संबंध में एक ही बार करनी होगी। ओपनिंग स्टॉक का इन्द्राज किलोग्राम में किया जायेगा।
- संस्थानों में संचालित सभी कक्षा श्रेणियों (1 से 5 एवं 6 से 8) की कुल उपलब्ध स्टॉक की ओपनिंग स्टॉक का इन्द्राज किया जाना है।
- ओपनिंग स्टॉक का इन्द्राज करते समय प्रारंभिक एंट्री ड्राफ्ट में सेव होती है जिसे पूर्ण रूप से जांच कर अप्रूव किया जाता है।
- ओपनिंग स्टॉक की एंट्री को अप्रूव किये जाने के उपरांत ही उत्पाद Consumption के लिए उपलब्ध होता है।
- ओपनिंग स्टॉक की एंट्री उपरांत Consumption की एंट्री भी दिनांक 1 अप्रैल 2024 से प्रतिदिन करनी होगी।
- Consumption की एंट्री के समय केवल लाभार्थियों की कुल संख्या इंद्राज करना है।
Raj SIMS पोर्टल पर नामांकन दर्ज करने की प्रक्रिया
मिड डे मील योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों अर्थात विद्यालय में नामांकित विद्यार्थियों की सूचनाओं का उपलब्ध होना भी आवश्यक है, इसके के लिए पोर्टल पर लाभार्थी श्रेणीवार (प्री प्राईमरी से कक्षा 5 एवं कक्षा 6 से 8 तक) नामांकन दर्ज किये जाने हेतु मॉड्यूल लागू कर दिया है। अतः समस्त विद्यालयों से नवीनत नामांकन सूचना दर्ज/अद्यतन करवाना सुनिश्चित करना अनिवार्कय है । भविष्य में पोर्टल पर उपलब्ध सूचना के अनुसार ही वित्तीय प्रावधान / खाद्यान्न आवंटन जारी किया जावेगा।
1 सबसे पहले जैसे ही आप एसएसओ से लॉगिन करेंगे आपको नामाांकन भरने के लिए पॉपअप शो होगा इसमें आपको वर्तमान नामाांकन की सांख्या भरनी होगी |

2 नामांकन भरने के बाद आपको सेव बटन पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप सेव बटन पर क्लिक करेंगे पुष्टिकरण के लिए पॉपअप शो होगा यदि नामांकन की जानकारी सही है तो ओके बटन पर क्लिक करें |


3 भरा हुआ नामाांकन ADMIN =>Configuration =>Enroment count list मे शो होगा |

4 एनरोलमेंट अपडेट करने के ललए ADMIN =>Configuration =>Enroment count list में जाना होगा एक्शन कॉलम में एडिट के बटन पर क्लिक करना है |

5 एडिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपको पॉपअप शो होगा सही एनरोलमेंट भरें और अपडेट करें|

6 Updated नामांकन ADMIN =>Configuration =>Enroment count list मे शो होगा |
