
शैक्षिक सत्र 202526 में एंट्री कक्षा/प्रथम कक्षा में प्रवेश हेतु निर्धारण के संबंध में विद्यालय में नव प्रवेश हेतु बालकों की आयु की गणना 31 जुलाई को आधार तिथि मानते हुए की जानी है इस तिथि तक 6 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले बालक समस्त राजकीय एवं गैर सरकारी विद्यालयों में नव प्रवेश हेतु पात्र होंगे आधार तिथि द्वारा आयु की गणना केवल नव प्रवेशी बालको पर ही लागू होगी | (New Admission on Shala Darpan)
पहले से ही बाल वाटिका/ बालवाड़ी/आंगनवाड़ी/प्री प्राइमरी आदि कक्षाओं में अध्यनरत बालको एवं TC के आधार पर प्रवेश के लिए आने वाले बालकों पर आयु गणना की उक्त तिथि प्रभावित नहीं होगी अर्थात पूर्व में अध्यनरत बालकों में कक्षा एक में होने वाले प्रवेश हेतु बाध्यता नहीं रहेगी|
शाला दर्पण पर ऑनलाइन नयी प्रवेश प्रविष्ठी के चरण (Steps Of New Enrolment/Admission on Shala Darpan):-
1. सबसे पहले अपने विद्यालय की शाला दर्पण आईडी से लॉगिन करें उसके पश्चात विद्यार्थी टाइप में जाकर नई प्रवेश प्रविष्टि पर क्लिक करें |

2. इसके पश्चात संबंधित कक्षा का चयन करते हुए आगे बढ़े कक्षा एक के लिए संबंधित आंगनवाड़ी,अन्य किसी आंगनवाड़ी
अथवा अन्य किसी स्टडी इंस्टिट्यूट का चयन करते हुए आगे बढ़े | कक्षा 2 से 12 के लिए शाला दर्पण अथवा पीएसपी
पोर्टल का चयन करते हुए विद्यार्थी का TC क्रमांक दर्ज करना होगा |

विद्यार्थी की सम्पूर्ण डिटेल्स सावधानी पूर्वक भरते हुए नया SR नंबर अलोट करते हुए एडमिशन कन्फर्म करना होगा |
विद्यार्थी के P (प्रपत्र)-9 में सभी विवरणों जैसे विद्यार्थी का के माता पिता का विवरण,विद्यालय में पहले से अध्ययनरत उसके बहन या भाई का विवरण,उसके जन आधार,आधार व बैंक खाते के विवरण सहित उसके अभिभावक या संरक्षक की वार्षिक आय आदि की पूर्ति करते हुए एडमिशन की प्रकिया को पूर्ण करें |
नयी आधार तिथि के लिए समय-समय पर विभागीय आदेशों का अवलोकन करते रहें |