शाला दर्पण पर नव प्रवेश संबधी आदेश एवं निर्देश (New Enrolment And Admission Process Shala Darpan)

शैक्षिक सत्र 202526 में एंट्री कक्षा/प्रथम कक्षा में प्रवेश हेतु निर्धारण के संबंध में विद्यालय में नव प्रवेश हेतु बालकों की आयु की गणना 31 जुलाई को आधार तिथि मानते हुए की जानी है इस तिथि तक 6 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले बालक समस्त राजकीय एवं गैर सरकारी विद्यालयों में नव प्रवेश हेतु पात्र होंगे आधार तिथि द्वारा आयु की गणना केवल नव प्रवेशी बालको पर ही लागू होगी | (New Admission on Shala Darpan)

पहले से ही बाल वाटिका/ बालवाड़ी/आंगनवाड़ी/प्री प्राइमरी आदि कक्षाओं में अध्यनरत बालको एवं TC के आधार पर प्रवेश के लिए आने वाले बालकों पर आयु गणना की उक्त तिथि प्रभावित नहीं होगी अर्थात पूर्व में अध्यनरत बालकों में कक्षा एक में होने वाले प्रवेश हेतु बाध्यता नहीं रहेगी|

1. सबसे पहले अपने विद्यालय की शाला दर्पण आईडी से लॉगिन करें उसके पश्चात विद्यार्थी टाइप में जाकर नई प्रवेश प्रविष्टि पर क्लिक करें |

Shala darpan new admission new enrolment shala darpan

2. इसके पश्चात संबंधित कक्षा का चयन करते हुए आगे बढ़े कक्षा एक के लिए संबंधित आंगनवाड़ी,अन्य किसी आंगनवाड़ी

अथवा अन्य किसी स्टडी इंस्टिट्यूट का चयन करते हुए आगे बढ़े | कक्षा 2 से 12 के लिए शाला दर्पण अथवा पीएसपी

पोर्टल का चयन करते हुए विद्यार्थी का TC क्रमांक दर्ज करना होगा |

Shala darpan new admission new enrolment shala darpan

विद्यार्थी की सम्पूर्ण डिटेल्स सावधानी पूर्वक भरते हुए नया SR नंबर अलोट करते हुए एडमिशन कन्फर्म करना होगा |

विद्यार्थी के P (प्रपत्र)-9 में सभी विवरणों जैसे विद्यार्थी का के माता पिता का विवरण,विद्यालय में पहले से अध्ययनरत उसके बहन या भाई का विवरण,उसके जन आधार,आधार व बैंक खाते के विवरण सहित उसके अभिभावक या संरक्षक की वार्षिक आय आदि की पूर्ति करते हुए एडमिशन की प्रकिया को पूर्ण करें |

नयी आधार तिथि के लिए समय-समय पर विभागीय आदेशों का अवलोकन करते रहें |

Related Posts

RSSB Jail Prahari Result-राजस्थान जेल प्रहरी का परिणाम जारी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने आज, 30 अगस्त 2025 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जेल प्रहरी परिणाम 2025 (RSSB Jail Prahari Result) जारी कर दिया है | परीक्षा…

Career Guidance Rajasthan-राजस्थान सरकार ने कक्षा 9-12 के विद्यार्थियों के लिए करियर मार्गदर्शन हेतु पोर्टल लॉन्च किया गया

कक्षा 9-12 के विद्यार्थियों के लिए करियर मार्गदर्शन हेतु पोर्टल लॉन्च किया गया शिक्षा विभाग ने कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए करियर मार्गदर्शन और संस्कृति व्यावसायिक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *