प्रदेश के महात्मा गांधी एवं अन्य राजकीय अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालयों (MGGS Posting) में शिक्षकों के पदस्थापन को लेकर शिक्षा विभाग ने नए दिशा-निर्देश जारी किए है। मानकों का पालन नहीं करने पर शिक्षकों की नौकरी समाप्त कर दी जाएगी या स्थानांतरित किया जाएगा।
तीन महीने तक की अवधि में पदस्थापन पर पुनर्विचार (MGGS Posting)
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों को एक वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है। इस अवधि में शिक्षक ने अच्छा प्रदर्शन किया और विद्यालय का परिणाम संतोषजनक रहा तो पदस्थापन की अवधि बढ़ाई जा सकेगी। यदि शिक्षक का प्रदर्शन या आचरण अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसमें तीन महीने तक की अवधि में पदस्थापन पर पुनर्विचार किया जाएगा और बिना कारण बताए शिक्षक को हटाया भी जा सकेगा। वांछनीय योग्यता रखने वाले शिक्षकों को नियुक्ति प्राधिकारी किसी भी जिले के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में स्थानांतरित कर सकते हैं। यदि किसी विद्यालय में नामांकन कम हो तो शिक्षक को किसी अन्य विद्यालय में स्थानांतरित किया जा सकता है।
नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए जिले का चुनाव करने का विकल्प शुरु(MGGS Posting)
महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालयों (MGGS) में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षकों के लिए उनके द्वारा चुने गये जिलों में से जिला व विद्यालय का चुनाव करने के विकल्प शुरू चुकें है |
सम्बन्धित कार्मिक को शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से अपनी स्टाफ आईडी से लॉग इन करके दिनांक 10 जुलाई से 11 जुलाई दोपहर 3 बजे तक उनके द्वारा पूर्व में भरे गये जिलों के विकल्पों में से किसी एक जिले के विकल्प का चयन करना है इसी के साथ ही कार्मिक के समस्त विकल्पों में से जिले की समस्त रिक्तियां प्रदर्शित होंगी |
कार्मिक सम्बन्धित रिक्तियों में से अपनी प्राथमिकता के हिसाब से समस्त रिक्त पदों को चुन सकेगा | विद्यालय का चुनाव नहीं करने पर रेंडम प्रक्रिया से विद्यालय का आवंटन किया जायेगां |