Inspire Award Nomination 2025 (इंस्पायर अवार्ड नामांकन) शुरू हो चुके है जिसकी अंतिम दिनांक 15 सितम्बर 2025 है इस लेख में इंस्पायर अवार्ड नामांकन से सम्बन्धित प्रक्रिया के बारे कुछ महत्वपूर्ण तथ्य दिए गए है |
महत्वपूर्ण निर्देश:
1) प्रत्येक विद्यालय कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के पाँच विचार/नवाचार प्रस्तुत कर सकता है।
2) विद्यालय कक्षा 11 से 12 तक के अधिकतम दो विद्यार्थियों को नामांकित कर सकता है।
3) प्रत्येक विद्यार्थी केवल एक ही विचार प्रस्तुत कर सकता है।
4) एक ही विद्यालय के कई विद्यार्थियों द्वारा एक ही विचार प्रस्तुत करने पर उस विद्यालय की सभी प्रविष्टियाँ स्वतः ही अस्वीकृत हो जाएँगी।
5) कृपया सुनिश्चित करें कि विद्यार्थी का अपना बैंक खाता हो।
किसी भी विद्यार्थी का नामांकन करने से पहले उससे सम्बन्धित दस्तावेज व उनको अपलोड करने सम्बन्धी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश-
1) कृपया सभी संबंधित दस्तावेज़ तैयार रखें।
- छात्र द्वारा स्कैन की गई तस्वीर
- विचार/नवाचार सारांश दस्तावेज़
2) फ़ोटो स्कैन करने के निर्देश
- मुद्रित पासपोर्ट आकार की तस्वीर से अपनी पासपोर्ट आकार की तस्वीर स्कैन करें।
- अपनी तस्वीर स्कैन करते समय, तस्वीर के चारों ओर कोई जगह न छोड़ें।
- इन्हें JPG/JPEG/PNG/GIF/BMP फ़ाइलों के रूप में सहेजें, जिनका आकार 2 MB से अधिक न हो।
- छवियों को ठीक से क्रॉप किया जाना चाहिए।
3) Idea दस्तावेज़ अपलोड करने के निर्देश।
- फ़ाइल का प्रकार PDF/JPG/JPEG और Word फ़ॉर्मेट में होना चाहिए।
- फ़ाइल का आकार 2 MB से अधिक नहीं होना चाहिए।
इसके लिए सबसे पहले आपको Inspire Award Nomination की अधिकृत वेबसाइट पर स्कूल लॉग इन से लोग इन करना होगा | यहाँ पर आपको Nominate Students FY 2025-16 में जाना होगा |

इसके पश्चात् यदि आपके विद्यालय में Idea Competition का आयोजन हुआ है सम्बन्धित निर्देश के आगे स्क्रोल डाउन में YES का चुनाव करना है और यदि नहीं हुआ तो NO का चुनाव करते हुए भाग कुल विद्यार्थियों की संख्या 5 भर कर Save & नेक्स्ट बटन पर क्लिक करते हुए अगले पेज के निर्देशों को Check Mark करते हुए Continue करना है |
यहाँ पर आपको Students को Add करने के विकल्प का चुनाव करते हुए आगे बढ़ना है |

आगे दिए गये सभी विवरणों जैसे – विद्यार्थी का नाम ,उसकी बैंक खाता संख्या,आधार नंबर,Idea आदि का विवरण दर्ज करते हुए Submit करना है उसके बाद विद्यार्थी की फोटो व बैंक पास बुक की फोटो JPG फॉर्मेट में व Idea को Word अथवा PDF फॉर्मेट में अपलोड करते हुए फॉर्म को फाइनल सबमिट करना है |