Azim Premji Scholarship 2025-छात्राओं को सालाना 30000 रु की स्कॉलरशिप देगा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन

Azim Premji Scholarship 2025

देश के प्रसिद्ध अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा कॉलेज शिक्षा जारी रखने के लिए छात्राओं को 30000 रु की स्कॉलरशिप(Azim Premji Scholarship 2025) प्रदान की जाएगी जिसका मुख्य उद्देश्य भारत में शिक्षा की गुणवत्ता व समान उपलब्धता में सुधार लाना है |यह स्कॉलरशिप छात्राओं के पहले ग्रैजुएशन के लिए डिग्री या डिप्लोमा पूरा होने तक उपलब्ध कराई जाती है

इस पहल का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद छात्राओं को कॉलेज शिक्षा हासिल करने के लिए मदद करना है | इस योजनान्तर्गत सलाना 30000 रु की स्कॉलरशिप प्रदान की जाति है जिसका उपयोग ट्यूशन फीस या शिक्षा सम्बन्धी किसी अन्य खर्च के लिए किया जा सकता है |

इस योजना में अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा, पुद्दुचेरी, राजस्थान, सिक्किम, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड राज्य व केंद्र शसित प्रदेशों के विद्यार्थी योजना के लिए पात्र है |

  • स्थानीय सरकारी स्कूलों या कॉलेज से 10वीं और 12वीं कक्षा नियमित विद्यार्थी के रूप में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। यह स्कूल ऊपर बताए गए राज्य या केंद्र शासित प्रदेश से होना चाहिए।
  • इसके साथ ही, आवेदन के समय भारत में कहीं भी सरकारी  संस्थान या विश्‍वसनीय प्रामाणिक निजी कॉलेज या विश्‍वविद्यालय के मान्यता प्राप्त स्नातक उपाधि या डिप्लोमा (2 से 5 वर्षों की समयावधि वाले) के प्रथम वर्ष (2025-26 के अकादमिक सत्र) में नियमित छात्रा के रूप में प्रवेश प्राप्त किया होना चाहिए।

(i) पासपोर्ट आकार का फोटो
एक 2X2 इंच के रंगीन फोटो की स्कैन कॉपी। ध्यान रहे कि यह फोटो 6 महीनों से ज़्यादा पुराना नहीं होना चाहिए। इस फोटो में आवेदक के चेहरे का सामने वाला हिस्सा साफ़-साफ़ दिखाई देना चाहिए।
आवेदक सेल्फ़ी, दूसरे तस्वीर से काटी गई, एडिट की गई या फ़िल्टर लगी हुई, इमोजी लगी हुई, किसी दूसरी व्यक्ति के साथ ली गई, चेहरा ढँकी हुई तस्वीर बिलकुल प्रस्तुत न करें।
(ii) हस्ताक्षर
साफ़ और सफ़ेद कागज़ पर हस्ताक्षर की फोटो या स्कैन कॉपी
(iii) आधार कार्ड
आपके आधार कार्ड के सामने वाले हिस्से की रंगीन स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। इसमें स्पष्ट रूप से आपका नाम, आपकी फोटो और जेंडर दिखाई देना चाहिए।
कृपया आधार कार्ड की फोटोकॉपी, ब्लैक-एण्ड-व्हाइट कॉपी, स्क्रीनशॉट या लॉक की हुई कॉपी का स्कैन अपलोड न करें।

(iv) बैंक खाते की जानकारी
आवेदक को अपने बैंक खाते के पासबुक पहले पन्ने की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। इस स्कैन में खाताधारक का नाम, खाता संख्या, IFSC कोड, और बैंक शाखा की सारी जानकारी स्पष्ट दिखाई देनी चाहिए।
अगर आपके पास पासबुक नहीं है या आपकी पासबुक पर यह जानकारी नहीं छपी हुई या हाथों से लिखी हुई है या साफ़-साफ़ नहीं देखी जा सकती है, तो अपने बैंक की शाखा से पिछले 1 महीने का बैंक स्टेटमेंट हासिल करें और उसका स्कैन प्रस्तुत करें। इस स्कैन में खाताधारक का नाम, खाता संख्या, IFSC कोड, और बैंक शाखा की सारी जानकारी स्पष्ट दिखाई देनी चाहिए।
अस्पष्ट, हाथों से लिखिए हुए, अपठनीय, काट-छाँट कर दोबारा लिखे हुए दस्तावेज़ प्रस्तुत न करें।
(v) 10 वीं कक्षा की अंक तालिका
10वीं कक्षा के अंक तालिका मुखपृष्ठ का स्कैन अपलोड करें। यह स्कैन बिलकुल स्पष्ट और इसमें किसी भी तरह की एडिट या कांट-छांट बिलकुल नहीं होना चाहिए।
(vi) 12 वीं कक्षा की अंकतालिका
12वीं कक्षा के अंक तालिका मुखपृष्ठ का स्कैन अपलोड करें। यह स्कैन बिलकुल स्पष्ट और इसमें किसी भी तरह की एडिट या कांट-छांट बिलकुल नहीं होना चाहिए।
(vii) कॉलेज या विश्वविद्यालय में प्रवेश का प्रमाण
अपने कॉलेज से प्राप्त प्रवेश शुल्क फीस की रसीद या बोनाफ़ाइड प्रमाण पत्र लेकर अपलोड करें। इस दस्तावेज़ पर आपका नाम, कॉलेज का नाम, की जा रही डिग्री का नाम, अकादमिक वर्ष, कोर्स के शुरु होने की तारीख़, दस्तावेज़ के जारी होने तारीख़, जारी करने वाले प्राधिकारी की सील बिलकुल स्पष्ट दिखाई देना चाहिए। किसी भी तरह की कांट-छांट या एडिट किए गए दस्तावेज़ की स्कैन कॉपी अपलोड न करें।
उपरोक्त सभी दस्तावेजों में कोई पासवर्ड लगाई हुआ फ़ाइल, अस्पष्ट फ़ाइल, फोटो-कॉपी, प्रिंट ली हुई, कांट-छांट की हुई, एडिट की हुई, इमोजी लगी हुई, कुछ भी लिखी हुई स्कैन कॉपी बिलकुल भी अपलोड न करें। यह स्कैन हर तरह से स्पष्ट होना चाहिए और अनिवार्य जानकारी साफ़-साफ़ पढ़ने योग्य होनी चाहिए।

  • प्रथम चरण – 10 सितम्बर 2025 से 30 सितम्बर 2025
  • द्वितीय चरण – 10 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026

नोट – आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से की जाएगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *