
शैक्षिक संवर्ग हेतु APAR 2024-25 ऑनलाइन करने का कार्य प्रारम्भ
राजस्थान में शैक्षिक संवर्ग के सभी कर्मचारियों हेतु 1 जुलाई 2024 से 30 जून 2025 के वार्षिक कार्य मूल्याङ्कन प्रतिवेदन (APAR Filing 2024-25)को ऑनलाइन करने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है |
APAR ऑनलाइन 2024-25 को फिल करने व रिपोटिंग,रीव्यूइंग तथा एक्सेप्टिंग ऑफिसर चुनने सम्बन्धी महत्वपूर्ण चरण
📝APAR एक ऐसा टूल है जो की कार्मिक को उसके द्वारा किए गए कार्यों को लिपिबद्ध कर तीन उच्च अधिकारियों से सत्यापित करवाने अवसर प्रदान करता है ।
📝1 जुलाई 2024 से 30 जून 2025 तक की अवधि में आपने, विभागीय निर्देशो की पालना, विद्यालय एवं विद्यार्थियों के हित में क्या-क्या योगदान किया है आदि उपलब्धियो का उल्लेख करते हुए अति शीघ्र Apar ऑनलाइन करें।
📝यह समयबद्ध ⏰कार्यक्रम है अतः तय समय पर पूर्ण करें |
- सर्वप्रथम अपनी शाला दर्पण स्टाफ ID से लॉग इन करते हुए APAR डैश बोर्ड पर क्लिक करें |

2. APAR डैश बोर्ड में आपको पिछले 5 सत्रों के विकल्प मिलेंगे उनमें से सेशन 2024-25 का चयन करते हुए OK पर क्लिक करें |

3. इसके बाद दिए गये विकल्पों में से NEW APAR Fill पर क्लिक करें |

4. इसके पश्चात लोक सेवक के प्रकार में से लोक सेवक की सम्बन्धित श्रेणी का चुनाव करते हुए आगे बढ़ें |

5.इसके पश्चात् APAR की अवधि का चुनाव करते हुए सम्बन्धित (कम से कम छ: माह की अवधि में कार्यरत रहे )रिपोटिंग,रीव्यूइंग तथा एक्सेप्टिंग ऑफिसर का सावधानीपूर्वक चुनाव करें |

अंत में अपने एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी विभिन्न प्रकार की उपलब्धियों का विवरण,वर्ष के दौरान प्राप्त प्रशिक्षण,उक्त अवधि के दौरान अर्जित कोई पुरुस्कार व अपने विषय से सम्बन्धित परिणाम को सावधानी पूर्वक भरें |
पूरी प्रकिया के पूर्ण होने के पश्चात् अपने एप्लीकेशन फॉर्म को एक बार रिव्यु करें व किसी भी प्रकार की त्रुटी होने पर पर उसमे सुधार करते हुए सबमिट करें |
अपने फॉर्म को लॉक करते हुए रिपोर्टिंग ऑफिसर को भेजें |
रिपोर्टिंग ऑफिसर आपकी एप्लीकेशन को अपने स्त्र पर जाँच करते हुए इसे रीव्यूइंग ऑफिसर को भेजेंगे |
अपनी एप्लीकेशन की प्रोसेस को देखने के लिए समय-समय पर इसके स्टेटस को चेक करते रहें तथा किसी भी प्रकार की आपत्ति के लिए 15 दिन की अवधि में सम्बन्धित अधिकारी को रिपोर्ट करें |