महात्मा गाँधी विद्यालयों के लिए जिले व विद्यालय चुनने का विकल्प शुरु

mggs posting mggs rajasthan mahatma gandhi school rajasthan english medium school

राजस्थान के महात्मा गाँधी राजकीय (अंग्रेजी ) माध्यम (MGGS Govt School) विद्यालयों में परीक्षा के माध्यम से सभी संवर्ग के कार्मिकों के पदस्थापन हेतु SSP-MS पोर्टल पर जिला चॉइस भरना प्रारम्भ कर दिया गया है |

नए सत्र से पहले महात्मा गांधी स्कूलों को मिलेंगे शिक्षक आज शिक्षा विभाग ने ने फर्स्ट स्टेज का रिजल्ट जारी किया | 29 जून को फाइनल रिजल्ट कर दिया जाएगा जारी शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जारी करेंगे फाइनल रिजल्ट | 30 जून को ज्वाइन करने का समय दिया जाएगा जिससे नए सत्र से महात्मा गांधी स्कूलों को शिक्षक मिल सकेंगे |

लगभग 17000 पदों पर होगा पदस्थापन, 87785 शिक्षकों ने दी थी परीक्षा, 30646 हुए पास, 25000 के करीब शिक्षकों ने जिला आवंटन के लिए किया था आवेदन |

काउंसलिंग प्रकिया हेतु दिशा-निर्देश

  • अभ्यर्थी द्वारा पूर्व में दिये गये विकल्पों के जिलों में से वांछित जिलो का चयन |
  • इसके लिए आपको अगले पेज पर, आप द्वारा पूर्व में शालादर्पण पोर्टल पर स्टाफ लॉगिन के माध्यम से दिये गये विकल्पों (चॉइस) के जिलों में आपकी मेरिट तथा इन संदर्भित जिले/जिलों में रिक्तियों की संख्या व रिक्ति वाले विद्यालयों की सूचि देखना हैं ।
  • इसके पश्चात इसी पेज पर, दिनांक 26.06.2025 से 29.06.2025 सायं 05.00 बजे तक आपके द्वारा पूर्व में भरे गये जिलों के विकल्प मे से किसी एक जिले के विकल्प का चयन किया जाना है।
  • इसी समयावधि में आपको विद्यालय आवंटन हेतु विकल्प, उपरोक्तानुसार चयनित जिले के लिए विद्यालय चॉइस भी देनी है।
  • जिले के चयन के पश्चात, दी गयी घोषणा पर ऑनलाइन ही सहमति प्रदान करनी है। सहमति के पश्चात ही, आप द्वारा वांछित जिले का चयन पोर्टल पर स्टोर किया जाएगा तथा इसे आपकी चयनित जिले हेतु सहमति मानी जायेगी |
    कार्मिक द्वारा चयन किये गये जिले का आवंटन चयनित जिले में कार्मिक की वरीयता एवं जिला/विद्यालय रिक्तियों के अनुसार होगा ।
    यदि आप TSP क्षेत्र के कार्मिक हैं तो TSP क्षेत्र के लिए जिले का विकल्प ही चुने। इसी प्रकार यदि आप NonTSP क्षेत्र के कार्मिक हैं तो NonTSP क्षेत्र के लिए जिले का विकल्प ही चुना जाना हैं।
  • आपको चयनित जिले के सभी विद्यालयों की प्राथमिकता क्रम से चॉइस देनी है | चयनित जिले के लिए उपलब्ध चॉइसेज से कम भरने पर,
    उस जिले के शेष विद्यालय विकल्पों में से कही भी (रैंडम प्रक्रिया से ) विद्यालय आवंटित किया जा सकता है।
  • अन्तिम रूप से जिले का विकल्प नही करने वाले आवेदक/ कार्मिक को आगामी प्रक्रिया में शामिल / विचार नहीं किया जायेगा।

ऑनलाइन चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया

  • यहां पर आपको अपनी स्टाफ आईडी से लॉगिन करना होगा | अपनी स्टाफ आईडी पर आपको पदस्थापन प्रोसेस का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करने के पश्चात आपका विवरण दिखाया जायेगा |
mggs posting mggs rajasthan mahatma gandhi school rajasthan english medium school rajasthan
  • अपने विवरण को कन्फर्म व सबमिट करने के पश्चात पदस्थापन प्रक्रिया के नियम व शर्तों पर अपनी सहमती देते हुए आगे बढ़ना है|

  • आपके द्वारा पूर्व में भरे हुए जिले तथा उन जिलों में आपका मैरिट क्रमांक व रिक्तियां जाएगीदर्शायी जाएँगी | आपके द्वारा भरे गए जिलों की रिक्तियां विद्यालय सूची उस जिले के समक्ष दर्शायी गयी है | जिस जिले को आपको फिल करना उसके विद्यालय सूची से आपको अपनी प्राथमिकता के हिसाब से विद्यालयों का चयन करना होगा |
  • इसके पश्चात आप द्वारा भरे गए विद्यालय आपको दर्शायें जाएंगे और आपको अपना फॉर्म सबमिट करना होगा | फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको अपनी चॉइस को लॉक करना होगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *