UDISE School Profile And Facilities – UDISE+ पोर्टल पर स्कूल प्रोफाइल व फैसिलिटिज़ की एंट्री कैसे करें ?

UDISE School Profile And Facilities UDISE 2025-26

सत्र 2025-26 के लिए विद्यालय प्रोफाइल व फैसिलिटिज़ (UDISE School Profile And Facilities) की ऑनलाइन एंट्री का कार्य शुरू हो चुका है |

सर्वप्रथम आपको अपने विद्यालय की आईडी से UDISE पोर्टल पर लॉग इन करना होगा:

UDISE School Profile And Facilities
  • प्रोफाइल एंड फैसिलिटी (Profile And Facility)
  • यूजर मैन्युअल (User Manual)
  • प्रेफिल्ड DCF (Prefilled DCF)
  • ब्लॉक एवं जिला प्रभारी (Block & District MIS)
UDISE School Profile And Facilities

उपर दिए गये विकल्पों में से आपको प्रोफाइल एंड फैसिलिटी (Profile And Facility) का चुनाव करते हुए आगे बढ़ना है |

यहाँ स्कूल डैशबोर्ड (School Dashboard) में DCF में 1.1 से 2.28 तक के बिंदु है जिनकी पूर्ती करनी है |

इनको 2 सेक्शन में बांटा गया है सेक्शन 1 में 1.1 से 1.62 तक के बिन्दुओं में आपको विद्यालय से सम्बंधित जानकारी जैसे- Location, Management, Structure and Medium Of Instruction को फिल करना है –

UDISE School Profile And Facilities
  1. बिंदु संख्या 1 से 1.30 तक विद्यालय की लोकेशन,प्रबंधन व शिक्षण का माध्यम (Location,Management and Medium Of Instruction) की जानकारी को फिल करना है |
  2. बिंदु संख्या 1.31 से 1.39 तक विद्यालय की दूसरी सूचनाएँ जैसे- नजदीक के राजकीय विद्यालयों प्राथमिक,उच्च प्राथमिक,माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों से आपके विद्यालय की दूरी,विद्यालय की सडक से दूरी आदि सूचनाओं को फिल करना हैं |
  3. बिंदु संख्या 1.40 से 1.55 तक विद्यालय से समन्वित आंगनवाडी की सूचना जैसे- आंगनवाडी का नाम,उसमें नामांकित बच्चे, SMC,PTA,एक भारत श्रेष्ठ भारत,FIT INDIA,होलिस्टिक कार्ड व MDM की सुचना को फिल करना है |
  4. बिंदु संख्या 1.56 में विद्यालय में टेक्स्ट बुक की उपलब्धतता,TLM,प्ले मटेरियल की सूचना दर्ज करनी है |
  5. बिंदु संख्या 1.57 में विद्यालय में हुयी सह शैक्षणिक गतिविधियाँ तथा साइबर सेफ्टी की सूचना को दर्ज करना है |
  1. बिंदु संख्या 1.58.1 से 1.58.20 तक विद्यालय की भवन सुरक्षा का विवरण, CCTV,अग्निशमन,आपदा प्रबंधन,आत्म रक्षा आदि की सूचना को दर्ज करना है |
  1. बिंदु संख्या 1.59 से 1.62 तक सत्र पर्यन्त विद्यालय को सरकार द्वारा प्राप्त अनुदान जैसे CRC, CSG, Sports व किसी गैर सरकारी संस्था से प्राप्त अनुदान के विवरण को दर्ज करना है |
UDISE School Profile And Facilities
  1. बिंदु संख्या 2.1 से 2.6 तक में विद्यालय भवन, विद्यालय में उपलब्ध कक्षा कक्षों की संख्या को दर्ज करना है |
  2. बिंदु संख्या 2.7 से 2.19 तक में विद्यालय में उपलब्ध शोचालय सुविधा,यूरिनल्स,पीने के पानी की सुविधा,नलकूप,पुस्कालय,बुक बैंक,विद्यालय भवन का क्षेत्र,खेल मैदान,बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण,रैंप किचन गार्डन आदि के बारे में सूचना दर्ज करनी है |
  3. बिंदु संख्या 2.20 से 2.23 में विद्यालय में उपलब्ध छात्रावास सुविधा,साइंस किट,मैथ्स किट आदि के बारे सूचना दर्ज करनी है |
  4. बिंदु संख्या 2.24 से 2.28 में विद्यालय में उपलब्ध कंप्यूटर अथवा डिजिटल उपकरणों जैसे- डेस्कटॉप,लैपटॉप,प्रिंटर,स्कैनर,डिजिटल बोर्ड,इन्टरनेट कनेक्शन,वेब कैमरा,स्मार्ट TV आदि सूचनाओं को दर्ज करना है |

उपरोक्त सभी सूचनाओं को दर्ज करने के पश्चात् आपको उनके स्टेटस को चेक करना है अगर कोई भी सूचना के आगे Incomplete आ रहा है तो उसे Complete करते हुए DCF को सबमिट करते हुए उसे सर्टिफाइड(Certified) करना है |

आशा है दिए गये लेख की जानकारी आपके लिए लाभप्रद होगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *